मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव के लिए इंदौर स्थित जिला न्यायालय परिसर में मतदान जारी है। यहाँ मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान न्यायालय परिसर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया गया है वही आज सुबह 10 बजे से वोट डाले जाना शुरू किए गए जो शाम 5 बजे तक रहेंगे। विशेष न्यायाधीश सीबीआई उमेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य मतदान अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। वही अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तनवीर अहमद और विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त आलोक मिश्रा को मतदान अधिकारी बनाया गया है, जो चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में मुख्य मतदान अधिकारी की मदद कर रहे हैं। मुख्य मतदान अधिकारी विशेष न्यायाधीश उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 4 हजार 897 मतदाताओं को मतदान की पात्रता है। मतदान के लिए कुल 5 बूथ बनाए गए है। जिला न्यायालय परिसर के पुराने अभिभाषक हॉल में बूथ क्र. 1 और 2, जिला अभिभाषक संघ के कैरम हॉल में बूथ क्र. 3 और अभिभाषक संघ के ही नए भवन के हॉल नम्बर 1 में बूथ क्र. 4 और 5 पर तदान किया जा सकेगा। मुख्य मतदान अधिकारी के मुताबिक मतदाताओं को राज्य अधिवक्ता परिषद या जिला अभिभाषक संघ द्वारा जारी पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र मतदान के लिए दिखाना आवश्यक है। कुल 120 कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए तैनात किया गया है।