नगर निगम परिषद की आखिरी बैठक की शुरुआत हंगामे की साथ हुई। आज अंतिम बैठक इसलिए थी क्योकिं नई परिषद के गठन होने तक शहर में अफसर सरकार चलेगी। संभागायुक्त निगम प्रशासक का प्रभार संभालेंगे। आखिरी बैठक में महापौर और पार्षद के कार्यकाल का लेखा- जोखा पेश होना था लेकिन बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। जैसे ही नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने शाहीनबाग में सीएए प्रोटेस्ट के दौरान हुई बच्ची की मौत पर श्रृद्धांजलि दी तो सत्ता पक्ष आक्रोशित हो गया। इसके बाद जमकर नारेबाजी की गई। विपक्षी पार्षद धरने पर बैठ गए। हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने जब बच्ची को श्रृद्धांजलि दी तो सभापति ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसे खारिज कर दिया। इसके बाद सदन में विवाद शुरू हो। सभापति की मौजूदगी में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हो गए।