कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मिशन शक्ति अभियान के तहत मनाया वीरांगना लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में आज मिशन शक्ति अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र फूल बाग में वीरांगना लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस महिला एवं बालिकाओं को अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमा पांडे उप जिलाधिकारी सदर कानपुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। परिषद द्वारा मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत मुख्य अतिथि श्रीमती उपमा पांडे उप जिलाधिकारी सदर कानपुर एवं अन्य 25 महिलाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में तमाम महिलाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई जाने के उदाहरण बताएं और कहा कि मैंने भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर स्वयं सफलता पाई है।