The Board of Control for Cricket in India (BCCI) on Thursday announced the new player contracts for India senior men players, with four classifications dividing the players. Notably, former India captain MS Dhoni was dropped from the BCCI's list of centrally contracted players, raising fresh doubts on the future of the veteran wicketkeeper-batsman, who has not played since the World Cup semi-final loss to New Zealand in 2019.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को अपने सालाना अनुबंध का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है. पिछले साल तक धोनी का नाम 5 करोड़ वाले ग्रेड-ए में था, 38 साल के धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है, ऐसे में उनके करियर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. समर्थकों की ओर से सवाल पूछा जा रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का करियर खत्म हो गया है।
#MSDhoni #BcciContractList2020 #BCCI