वैसे तो इंदौर शहर के नाम कई विश्व रिकार्ड हैं और इंदौर शहर अपने अलग और अनूठे कामों के लिए तेजी से पूरी दुनिया में ख्याति हासिल कर रहा है। इसी कड़ी में इंदौर में एक बार फिर विश्व कीर्तिमान बनाने की कवायद की जाने वाली है। दरअसल पहले बाइसिकल परेड का यह विश्व रिकॉर्ड सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने बनाया था। और सीआइएसएफ ने अर्द्धसैनिक बल के 50 वर्ष पूरे होने पर यह कीर्तिमान स्थापित किया था, हालांकि इस कीर्तिमान को 1 जून 2019 को तुर्कमेनिस्तान ने तोड़ दिया और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। अब इस रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ने के लिए इंदौर पूरी तरह से तैयार हो रहा है। इंदौर साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आगामी 19 जनवरी को अनुशासित तरीके से साइकल चलाकर एक के पीछे एक (10 से 12 फीट की दूरी पर) साइकल चलाकर विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी की जा रही है। 19 जनवरी को होने वाली बाइसिकल परेड में कम से कम पांच हजार लोग भाग लेंगे। 15 वर्ष या इससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस परेड में भागीदार बन सकता है। परेड के लिए एसोसिएशन की साइट पर 17 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। विजयवर्गीय का कहना है कि हमने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को नए रिकॉर्ड बनाने की जानकारी दी है। उनके प्रतिनिधि इसकी पुष्टि करने पहुंचेंगे।