देवास में दो उस्ताद रजब अली ख़ान-उस्ताद अमानत अली ख़ान की स्मृति में चल रहे दो दिनी संगीत समारोह का गुरुवार को समापन हुआ। बुधवार को सुरों की जो मिठास बिखरी थी वह गुरुवार को और मीठी होकर आई। मुम्बई के तेजस-मिताली विन्चुरकर का बांसुरी- तबलावादन हुआ। राग बिहाग से शुरुआत हुई। आलाप जोड़ के सुनाया। राग देस पेश किया और पहाड़ी धुन से समापन हुआ। इसके बाद कोलकाता की प्रभति मुखर्जी का गायन हुआ। भजन, ठुमरी, ग़ज़ल सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता। इस समारोह में बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।