T20 Cricket has been undoubtely fans favorite formate of the cricket. Shotest format og the game is always considered favoring batsman. In this video we are going to tell you about 3 Indian batsman who has the most T20 runs.
क्रिकेट को हमारे देश में खूब पसंद किया जाता है, क्या बच्चा- क्या बूढ़ा हर कोई क्रिकेट का शौकीन है। टेस्ट क्रिकेट और वनडे के अलावा भारत में टी20 क्रिकेट को भी खूब पसंद किया जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग के आने से भारत में टी20 क्रिकेट एक अलग ऊंचाइयों पर पहुंच गया हैं। 2006 में टी20 फॉर्मेट को इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद से ही लगातार भारत ने भी इस फॉर्मेट को अपनाया और आज यह काफी सफल और पॉपुलर हो चुका है। भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल्स ने ढेरों रन बनाए हैं। अगर टी20 फॉर्मेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की बात की जाए तो इस लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज़ों का ही दबदबा है, तो चलिए इस वीडियो में हम आपको 3 ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ों के बारे में बताते हैं जिनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन्स है।
#MSDhoni #ViratKohli #RohitSharma