नमक से नैनो तक और चाय से हवाई जहाज के कारोबार में शामिल टाटा संस के साम्राज्य को बड़ी कानूनी पटखनी मिली है, वो भी खुद टाटा संस के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री से. नेशनल कंपनी लॉ एपेलेट ट्रिब्यूनल यानी NCLAT ने कॉरपोरेट जगत के इतिहास का एक बड़ा फैसला सुनाया है. साइरस मिस्त्री को टाटा संस बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने को NCLAT ने गैरकानूनी बताया है.