TATA-Cyrus Mistry के बीच ये नौबत क्यों आई? 2016 से अब तक की बात

Quint Hindi 2019-12-19

Views 228

नमक से नैनो तक और चाय से हवाई जहाज के कारोबार में शामिल टाटा संस के साम्राज्य को बड़ी कानूनी पटखनी मिली है, वो भी खुद टाटा संस के चेयरमैन रहे साइरस मिस्त्री से. नेशनल कंपनी लॉ एपेलेट ट्रिब्यूनल यानी NCLAT ने कॉरपोरेट जगत के इतिहास का एक बड़ा फैसला सुनाया है. साइरस मिस्त्री को टाटा संस बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए जाने को NCLAT ने गैरकानूनी बताया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS