Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री और TATA में क्या विवाद था ? | Ratan Tata | वनइंडिया हिंदी | *News

Views 25

ेश के नामी बिज़नेस टाइकून साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का एक सड़क हादसे (Cyrus Mistry Car Accident) ) में निधन हो गया है (Cyrus Mistry Death) (Cyrus Mistry Dies)। हादसा इतना भीषण था, कि उनके साथ गाड़ी में सवार चार में से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके अचानक चले जाने से देश का उद्योग जगत सन्न रह गया है। राष्ट्रपति मुर्मू (President Draupadi Murmu) (President Murmu) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) (Prime Minister Modi) ने उनके निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। साइरस मिस्त्री के निधन (Cyrus Mistry Passes Away) के बाद उनके जीनव की वो तमाम बातें अचानक फिर चर्चाओं में आ गई हैं, जिसकी वजह से वे चर्चाओं में छाए रहे थे। अपने बिज़नेस करियर में, उनका टाटा समूह (TATA Group) (TATA Sons) के साथ उपजा विवाद (clash between Cyrus Mistry and TATA) खूब सुर्खियों में रहा था। ये वे विवाद था, जो देश ही नहीं बल्कि कई विदेशी पत्रिकाओं में भी खूब छाया रहा। उस वक्त इनका विवाद कॉर्पोरेट बैटल के नाम से खूब चर्चित रहा था। (Cyrus Mistry Accident) (Ratan Tata) (Cyrus Mistry is no more) (Mumbai) (Palghar)


#CyrusMistry #CyrusMistryDeath #TATA

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS