India Hitting back at Pakistan over that country's PM Imran Khan's statement that the Citizenship Amendment Act (CAA) would lead to a conflict between the two nuclear-tipped nations. India told the United Nations on Wednesday that Pakistan was a 'self-proclaimed champion of human rights', which systematically shrunk the size of its own minorities. india said, Pakistan is a self-proclaimed champion of human rights that has shrunk the size of its own minority community, 23% in 1947 to 3% today.
भारत ने पाक पीएम इमरान खान के बयान को बेतुका बताते हुए भारत के प्रति उनकी घृणा का कारण बताया है. भारत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को अपने देश के लिए काम करने की हिदायत भी दी है. संयक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजीव के चंदर ने पाक पीएम की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा, पाकिस्तान स्वघोषित रूप से मानवाधिकार का हिमायती बनता है जबकि वहां के अल्पसंख्यकों की संख्या जोकि 1947 में 23 पर्सेंट थी, अब तीन पर्सेंट पर आ चुकी है। पाकिस्तान में कठोर ईशनिंदा कानून, एक प्रक्रिया के तहत उत्पीड़न और जबरन धर्मांतरण इसका मुख्य कारण हैं.
#India #Imarankhan #CAA #Pakistan