CAA : जनसंपर्क रैली में Amit Shah के सामने महिलाओं ने किया नागरिकता संशोधन कानून का विरोध

Webdunia 2020-01-09

Views 18

नई दिल्ली। संशोधित नागरिकता अधिनियम के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसंपर्क रैली के दौरान बालकनी से कानून का विरोध करने वाली 2 महिलाओं ने कहा है कि उनसे घर खाली करा लिया गया है।

पेशे से वकील सूर्या रजप्पन ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह रविवार को दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में घर-घर जाकर संपर्क कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने और उनके फ्लैट में रहने वाली साथी ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी से एक बैनर दिखाया। बैनर पर बीच में बड़े अक्षरों में शेम (शर्म) और दोनों तरफ सीएए और एनआरसी लिखा हुआ था। इसके अलावा उस पर जय हिन्द, आजादी और 'नॉट इन माई नेम' भी लिखा था।

सूर्या (27) ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर शांतिपूर्ण विरोध को दर्ज कराने के लिए और यह दिखाने के लिए कि सरकार की परेड देख रहे सभी लोग सीएए और एनआरसी के समर्थन में नहीं हैं, फ्लैट की मेरी साथी और मैंने अपने अपार्टमेंट की बालकनी से उस समय बैनर प्रदर्शित किया, जब अमित शाह के नेतृत्व में रैली हमारी गली से गुजर रही थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS