इंदौर नगर निगम ने निरंजनपुर बस्ती में पीएम आवास योजना के तहत मल्टी बनाने की योजना बनाई है। निगम की इस योजना के खिलाफ रहवासी लंबे समय से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला भी अब रहवासियों के सर्मथन में उतर आए हैं। रहवासियों के साथ विधायक मेंदोला मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे | जहाँ उन्होंने कलेक्टर से चर्चा कर निरंजनपुर में मल्टी बनाए जाने का विरोध किया। मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि निरंजनपुर बस्ती में लगभग 15 सौ परिवार में पांच हजार से अधिक लोग निवास करते है। ये लोग बीते 30 साल से अधिक समय से वहां रह रहे हैं| ऐसे में लोगों को विस्थापित करने के बजाय नगर निगम को प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मल्टी प्रोजेक्ट किसी अन्य क्षेत्र में बनाना चाहिए। वहीं कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है|