मध्यप्रदेश में संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। जहां आज राहत की खेप इंदौर पहुंची। जामनगर से इंदौर के लिए 30 टन ऑक्सीजन लेकर पहला टैंकर पहुंचा। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जानकारी दी।उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हैदराबाद की Hetero Drug Ltd कंपनी से रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर बात हुई है। कंपनी ने 12 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन देने पर अपनी सहमति दी है। आज 2 हजार इंजेक्शन आएंगे। शेष इंजेक्शन प्रदेश को जल्द मिल जाएंगे। इसके लिए उन्होंने हैदराबाद की कंपनी को धन्यवाद भी दिया।
बता दें शनिवार रात 10.30 बजे जामनगर से इंदौर के लिए 30 टन ऑक्सीजन लेकर पहला टैंकर पहुंचा। इसका पूरे शहर को इंतजार था। अब रोजाना इस तरह से ऑक्सीजन टैंकर जामनगर से आते रहेंगे। पहले टैंकर के आगमन पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चंदन नगर में टैंकर का स्वागत किया।
दो दिन पहले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को यह जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने इंदौर के लिए अलग से ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है। शनिवार रात जामनगर से ऑक्सीजन का टैंकर इंदौर पहुंचा। अब रोजाना जामनगर से 100 टन ऑक्सीजन इंदौर आएगी। पहले टैंकर में 30 टन ऑक्सीजन बताई गई। इसके पहले 90 टन ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट से मध्यप्रदेश भेजने की व्यवस्था की गई है। ये ऑक्सीजन इंदौर सहित संभाग के 9 जिलों के अस्पतालों को आवश्यकता के अनुसार भेजी जाएगी।
इंदौर में प्रतिदिन 72 से 75 टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है। इसके पहले यह खपत 90 टन तक पहुंच गई थी। प्रशासन ने ऑक्सीजन का ऑडिट शुरू करवाया और अस्पतालों में फिजूल खर्च होने वाली ऑक्सीजन को रोका गया तो ऑक्सीजन की खपत में कमी आ गई।