Team Inda opener KL Rahul became the third-fastest cricketer to cross the 1000-run mark and also the seventh Indian batsman to reach the landmark during the Men In Blue's first T20I match against West Indies at Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad on Friday. KL Rahul scored 62 runs off just balls.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की. विंडीज के खिलाफ केएल राहुल ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल ने 40 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और 4 छक्के भी लगाए. केएल राहुल का ये लगातार दूसरा पचासा भी था. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी पचासा लगाया था. केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 100 रनों की साझेदारी की. वहीं, भारत की तरफ से इस मुकाबले में विराट कोहली ने भी पचासा लगाया. आपको बता दें, केएल राहुल ने 62 रनों की पारी के दौरान टी20 इंटरनेशनल करियर में 1000 रन भी पूरे किये. ऐसा करने वाले वो भारत के सातवें बल्लेबाज बने.
#KLRahul #TeamIndia #WestIndies