India will face West Indies in the opening T20I of the three-match series here at the Rajiv Gandhi international stadium on Friday (December 6). India will be eager to draw first blood against the current T20 world champions and carry the momentum into the rest of the series. Virat Kohli is back into the T20 fold after taking a break against the Bangladesh and he would like to stamp his authority here as India hit the road to the ICC T20 World Cup in Australia next year. Indian team management will also closely look how pacer Bhuvneshwar Kumar performs in the series as he is returning from an injury.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू हो रही है. पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज के लिए तैयार हो चुकी है. साथ ही स्क्वाड का भी ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से विराट कोहली कर रहे हैं. हालाँकि, पिछली सीरीज में कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली की जगह रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी की थी. वहीं, वेस्टइंडीज की कमान इस बार कीरोन पोलार्ड के हाथों में है. मौजूदा टीम में पोलार्ड सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. और उन्ही पर टीम की दारोमदारी होगी. कई बड़े नाम इस स्क्वाड में नहीं है. बावजूद इसके विंडीज की युवा टीम को कम आंकना सबसे बड़ी भूल होगी. क्योंकि टी20 विश्वकप चैंपियन विंडीज ही है.