India beat West Indies by 6 wickets in the first T20I here on Friday (December 6) to take a 1-0 lead in the three-match series. Skipper Virat Kohli remained not out on a stupendous 94 at the Rajiv Gandhi International stadium. He received copious support from KL Rahul, who made 62, as India hunted down a 200+ target with more than over to spare.
हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. केएल राहुल और विराट कोहली के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के दिए 208 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया. टी-20 में यह भारत द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 207 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 208 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 209 रन बना लिए.
#ViratKohli #India #TeamIndia #KLRahul