लोकस्वामी अखबार के खुलासे से बौखलाई पुलिस , अखबार मालिक के आवास सहित के स्थानों पर मारे छापे। पुलिस और जिला प्रशासन ने शनिवार रात संझा लोकस्वामी समाचार पत्र के मालिक जितेन्द्र सोनी के आवास सहित कई स्थानों पर छापे मारे।पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनी के पास आरोपित महिलाओं के साथ नेताओं और अधिकारियों के वीडियो थे जो वर्तमान में जेल में बंद हैं। उच्च अधिकारियों के आदेश पर तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला।इस बीच कई मीडिया हाउस के पत्रकार मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।इस कार्यवाही के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं , क्या पुलिस हनीट्रैप मामले में लोकस्वामी द्वारा किये गए खुलासे से डर गई है या मामले के साथ सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है ?