WHILE THE Uddhav Thackeray-led alliance of Shiv Sena, NCP and Congress coming to power in Maharashtra, the three parties are yet to find consensus on the power-sharing arrangement between them. On Friday, a day after Uddhav was sworn in as the chief minister, a fresh disagreement broke out between the allies over the post of the deputy CM.
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार की आज पहली परीक्षा है. महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस ने पेच फंसा दिया है. कांग्रेस ने ऐन मौके पर डिप्टी सीएम की मांग की है, कांग्रेस चाहती है कि राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#Maharashtra #Congress #UddhavThackeray