इंदौर के समीप बेटमा थाना क्षेत्र के मचल गॉंव में ढाबा संचालित करने वाले एक युवक और उसके साथ बैठे अन्य साथियों को पास के ही कुछ दबंगो ने होटल में घुस कर जमकर पीटा इतना ही नही दबंग उस युवक को मारते पीटते मुख्यमार्ग तक ले गए । जिस वक्त ये मारपीट हुई उस वक़्त वहां मौजूद अन्य ग्राहक भी सहम गए पूरी घटना वहां लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गई । मामला 23 नवम्बर का है जिसका वीडियो आज सामने आया पर इतना होने के बावजूद अभी तक सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।