इंदौर शहर में राजकुमार मिल के पास स्थित एक रुई गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह आग परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजकुमार मिल के पास रुई गोदाम में लगी थी।