इंदौर चिड़ियाघर में हाटपिपल्या से घूमने आए 2 बच्चों के साथ चिड़ियाघर के ही कर्मचारियों ने मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चों के पिता हारून मंसूरी हाटपिपल्या के कांग्रेस पार्षद हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार को दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ जू में घूमने आए थे, वहां टिकिट के खुल्ले पैसे को लेकर इनका कर्मचारियों से विवाद हो गया।उसके बाद कर्मचारियों ने इन नाबालिग बच्चों की पिटाई कर दी। पिटाई करने वाले कर्मचारियों के नाम आदेश यादव और विशाल भाटिया सामने आए हैं। दोनों के खिलाफ फरियादी शहजान मंसूरी, अयान मंसूरी और रेहान द्वारा थाना संयोगितागंज में मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया गया है।