India are on course of another commanding win over Bangladesh courtesy Ishant Sharma's sensational opening spell and Virat Kohli's 27th Test hundred. But Mushfiqur Rahim batted with a lot of gumption in this innings to help his team fight an embarrasing defeat. Rahim came to bat when Bangladesh were reeling at 13 for 4 and his valiant fifty has earned them another.
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन का खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर नबाद लौटे, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने ताइजुल इस्लाम को पवेलियन की राह दिखा दी। इशांत ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए और उमेश यादव के खाते में दो विकेट गए।डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की। कप्तान विराट कोहली (136) ने शानदार शतक जड़ा और गुलाबी गेंद से सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।
#IndiavsBangladesh #Day2Highlights #IshantSharma