Charismatic India captain and batting mainstay, Virat Kohli, on Saturday (November 23) became the first batsman from the country to slam a century in the pink-ball Test. Batting against Bangladesh on day two of the maiden day-night Test match at Eden Gardens, Kohli notched up his Test career's 27th ton in the longer version of the game. Virat Kohli hits 4 Consecutive boundaries off Abu Jayed in 71st innings of the over.
भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खूब चला. डे नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक पूरा किया. शतक जमाने के बाद विराट कोहली का रौद्र रूप भी खूब देखने को मिला. जब भारतीय कप्तान ने अबू जायेद की गेंदों पर लगातार चार चौके लगाए. एक वक्त तो ऐसा लगा कि कोहली लगातार छह गेंदों पर छह चौके जड़ने की उपलब्धि भी अपने नाम कर लेंगे. मगर, ऐसा हुआ नहीं. कोहली ने भारतीय पारी के 71वें ओवर की पहली चार गेंदों पर चार चौके लगाए. मजेदार बात ये है कि भारतीय कप्तान ने ये चौके हर दिशा में लगाए.
#ViratKohli #AbuJayed #INDvsBAN #PinkBallTest