देपालपुर के पंचायत सचिव योगेश दुबे के घर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है । इंदौर लोकायुक्त टीम सुबह 5:30 बजे देपालपुर पहुँच गयी थी। योगेश दुबे देपालपुर की ग्राम पंचायत अत्याना में सचिव है । पुलिस जमीन जायदाद, संपत्ति का प्रमाणित जानकारी जुटा रही है ।