बड़नगर सीएमओ के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा आय से 1500 गुना अधिक संपत्ति की जानकारी सामने आई। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशूक के तीन मकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने दबिश मारी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने यह कार्रवाई मंगलवार सुबह की। प्रारंभिक कार्रवाई में ही लोकायुक्त को बड़ी मात्रा में नगद राशि और सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। बड़नगर नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशूक के खिलाफ उज्जैन लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर मंगलवार सुबह बड़नगर स्थित शासकीय आवास के साथ ही उज्जैन के शिवांश पैराडाइज कॉलोनी तथा माकड़ोन स्थित घर पर एक साथ दबिश मारी। बड़े नगर स्थित शासकीय आवास पर सुबह 5:30 बजे लोकायुक्त निरीक्षक संतोष जामरा और उनकी टीम सीएमओ कुलदीप के घर पहुंची। उन्होंने ही घर का दरवाजा खोला। सीएमओ ने जब अधिकारियों से परिचय लिया तो उनके होश उड़ गए। कार्रवाई के दौरान बड़नगर में लोकायुक्त को 40 बैंक खाते और 22 हजार रुपए नगद मिले हैं।