After assuming the post of Home Minister of Haryana, Anil Vij has once again come into action mode. Anil Vij's familiar style was seen in Panipat. On his way to Delhi, he suddenly raided Panipat police station and suspended the female sub-inspector who was not found on the spot.
हरियाणा के गृहमंत्री का पद संभालने के बाद अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. पानीपत में अनिल विज का चित-परिचित अंदाज देखने को मिला. दिल्ली जाते वक्त अचानक उनहोंने पानीपत पुलिस थाने में छापा मारा और मौके पर न मिलने वाली महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया.
#Haryana #HaryanaHomeMinister #AnilVij