Ishant Sharma is one of the best Test Pacer in World Cricket. Ishant has been the striker bowler of Indian Team, Since Zaheer Khan Retirement. Ishant Sharma, known for Pace and Bounce, Tried to sledge Mushfiqur Rahim in Indore Test during 23rd of the first Innings. It was full and swinging back into the right-hander, Rahim hadthe movement covered, and drived it back towards the Ishant Sharma.
इशांत शर्मा ने बांग्लादेशी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की आंखों में आँखें डालकर उकसाने की कोशिश की. पहली पारी के 23वें ओवर में ये वाकया हुआ. ओवर की तीसरी गेंद ईशांत की फुलर लेंथ रही. हवा में गेंद हल्की सी स्विंग भी की. जिसे रहीम ने रक्षात्मक ढंग से सामने की तरफ धकेल दिया. इसके बाद ईशांत ने तुरंत गेंद को वापिस मुशफिकुर रहीम की तरफ दे मारा. और आंख दिखाने की कोशिश की. रहीम भी कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी ईशांत की तरफ देखा. और फिर पीछे मुड़ गये.
#IshantSharma #MushfiqurRahim #INDvsBAN #Indore