Yuzvendra Chahal is one of the worst fielders in the word. But, He is one of the best leg spinners in the world without any doubt. However, sometimes his fielding become one the big concern during match. In Nagpur match, Chahal missed an easy run out of Mohammed Naim who was smashing every bowler at that time. It was a leg break and Naim had sliced it to Chahar at backward point and the batsmen were off for a quick run. The throw came in wide of Chahal at the bowler's end, hence he couldn't whip the bails in a flash.
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद नइम ने बैकवार्ड पॉइंट की तरफ एक शॉट खेला. इसके बाद तेजी वह सिंगल चुराने के लिए क्रीज से निकल पड़े. हालांकि, गेंद ज्यादा दूर नहीं थी. मगर, उन्होंने रिस्क लेना सही समझा. उधर, दीपक चाहर ने तेज से गेंद को फील्ड किया. और युजवेंद्र चहल की तरफ फेंक दिया. चूँकि, मोहम्मद नइम नॉन स्ट्राइकर एंड से काफी दूर थे. और यहाँ पर चहल के पास पर्याप्त समय था कि वह रन आउट कर दें. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. गेंद को चहल सही तरीके से पकड नहीं सके. और जब पकड़े तो विकेट पर सही से थ्रो मार नहीं सके.
#YuzvendraChahal #TeamIndia #INDvsBAN #Naim