U19 Team India players copy Yuzvendra Chahal, Rohit Sharma & Shreyas Iyer dance moves. Leg spinner Yuzvendra Chahal of the Indian team shared a video on social media a few days ago. In this video Chahal is dancing with Rohit Sharma, Shreyas Iyer and Shivam Dubey. Chahal shares the video of the dance on Twitter Did after which this video became quite viral on social media. Indian U-19 team is playing World Cup in South Africa. The team has also reached the final. Meanwhile, 5 players of the team have copied their senior players. This includes team captain Priyam Garg, vice-captain Dhruv Jurel, leg-spinner Ravi Bishnoi as well as Shubhang Hegde and Atharva Ankolekar.
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था...इस वीडियो चहल रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के साथ डांस कर रहे हैं...चहल ने डांस का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था...जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था...बता दे लोग लगातार उनके डांस को कॉपी करके वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं...भारतीय अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप खेल रही है...टीम फाइनल में भी पहुंच चुकी है...इसी बीच टीम के 5 खिलाड़ियों ने अपने सीनियर खिलाड़ियों की कॉपी की है...उनके इस वीडियो को एक फैन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है...इसमें टीम के कप्तान प्रियम गर्ग, उपकप्तान ध्रुव जुरेल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ ही शुभांग हेग्डे और अथर्व अंकोलेकर शामिल हैं..
#YuzvendraChahal #RohitSharma #U19TeamIndiaPlayersDance