India won the match comfortably by eight wickets as stand-in skipper Rohit Sharma played a knock of 85 runs off 43 balls while Dhawan scored 31 runs.All happy faces after a good game. Thank you for all the support. Kudos to Rohit Sharma for his great knock, Dhawan captioned the video he tweeted, with a sea of Indian fans in the background.
राजकोट में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को बराबरी पर ला दिया, अब टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा, दूसरे टी20 में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला, रोहित ने जहां मैच में 85 रन बनाए वहीं धवन ने भी 31 रन की पारी खेली, मैच के बाद शिखर धवन ने खास अंदाज में अपने फैंस को धन्यवाद दिया।
#ShikharDhawan #INDvsBAN #ShikharDhawanTweet