India vs Bangladesh, 1st T20 : Rohit Sharma set to break Dhoni and Kohli's record|वनइंडिया हिंदी

Views 9

Team India and Bangladesh set to lock horns on 3rd of November in Upcoming T20 Series. First match will be played at Arun Jaitley Stadium, Delhi. Team has announced and Rohit Sharma to lead the Indian side. Virat Kohli is rested for the T20 Series. Rohit Sharma is on the verge of breaking 4 big records in the first match. Rohit will surpass MS Dhoni for appearing in Most T20 International match for India. Also, He needs only 8 runs to be Leading Run Scorer in T20 International.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरिज खेली जाएगी. 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाएगा. बांगलादेशी टीम भारतीय दौरे पर आ गयी है. टी20 सीरिज के बाद दोनों टीमें टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेगी. भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. और टी20 सीरिज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. विराट कोहली ने आराम लिया है. हालाँकि, वह टेस्ट सीरीज में फिर लौटेंगे. खैर, आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में हिटमैन यानी रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर.

#RohitSharma #MSDhoni #SureshRaina #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS