Bhuvneshwar Kumar’s recent absence from the national team has been nothing less than a puzzle. The fast-bowler did not show any kind of discomfort while bowling in the World Cup or the tour of West Indies. However, he did not make it to the T20I squads for the series against South Africa and the upcoming one against Bangladesh.
कहाँ हैं भुवनेश्वर कुमार ? टीम इंडिया से क्यों गायब है भुवनेश्वर कुमार ? ये सवाल हर क्रिकेट फैंस के जहन में है. विंडीज दौरे के बाद से भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया से नदारद हैं. न तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरिज में शामिल किया और न ही टेस्ट सीरिज. हद तो तब हो गयी जब भुवी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरिज में भी जगह नहीं दी गयी. जबकि बुमराह के चोटिल होने के बाद उम्मीद थी कि एक सीनियर गेंदबाज को टीम में जरूर रखा जाएगा. मगर, भुवी का कहीं नामोनिशान नहीं. स्विंग के किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार आखिरी बार विंडीज के खिलाफ वनडे सीरिज में दिखे थे.
#BhuvneshwarKumar #INDvsBAN #BCCI #NCA #TeamIndia