The Mahapatra of Chhath, which lasts for four days, will start from October 31. Chhath Puja is performed to worship the Sun God and get his blessings. It is believed that due to the grace of Sun God, there is a store of money and grain in the house. Sixth Mai provides children. This fast is also kept for the best children of the sun. Know the does and don't during Chhath Puja Vrat.
चार दिनों तक चलने वाला छठ का महापर्व 31 अक्टूबर से मनाया जा रहा है । छठ पूजा सूर्य देव की उपासना कर उनकी कृपा पाने के लिए की जाती है । मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा से घर में धन-धान्य का भंडार रहता है. छठी माई संतान प्रदान करती हैं. सूर्य सी श्रेष्ठ संतान के लिये भी ये उपवास रखा जाता है । छठ पूजा के दौरान क्या करें क्या ना करें ।
#Chhathpuja2019 #Chhathpujakyakare #Chhathpujakyanakare