छठ पूजा परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए रखा जाता है. चार दिन के इस व्रत पूजन की कुछ विधाएं बेहद कठिन मानी गई हैं, खास तौर पर 36 घंटे का निर्जला व्रत. इसके अलावा भी इस व्रत को संपूर्ण करने के लिए कुछ कड़े नियम कानून हैं, जिनके पालन में चूक होने पर माता छठी रुष्ट हो सकती हैं. आइए जानते हैं छठ पूजा के आखिरी दिन क्या करें क्या न करें ?
Chhath Puja is kept for the happiness, health and prosperity of the family. Some methods of worshiping this fast of four days are considered very difficult, especially the 36-hour Nirjala fast. Apart from this, there are some strict rules and regulations to fulfill this fast, in the absence of which the mother may become angry with the sixth. Let us know what to do and what not to do on the last day of Chhath Puja?
#ChhathPuja #ChhathPujaAkhiriDinKyaKareKyaNaKare