Bangladesh Star All-rounder Shakib Al Hasan might be banned from international cricket by the Internationl Cricket Council. As, Shakib Al Hasan didn't reported to ICC Anti-Corruption Unit when a bookies approach a year back. Again decision likely today. This will be a big setback for Bangladesh cricket.
बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिससे विश्व क्रिकेट हिल सकता है. खबर ये है कि शाकिब अल हसन पर डेढ़ साल का बैन लग सकता है. बांग्लादेश के एक अखबार के मुताबिक़, शाकिब अल हसन से बुकी ने मैच फिक्सिंग को लेकर बातचीत की थी. मगर, उन्होंने नियम की अवहेलना करते हुए ये बात आईसीसी को नहीं बताई. लिहाजा, नियम के अनुसार शाकिब अल हसन पर डेढ़ साल का बैन लग सकता है. आपको बता दें, बांग्लादेश के दैनिक अखबार समकाल के दावे की मानें तो शाकिब अल हसन को दो साल पहले फिक्सिंग का ऑफर मिला था.
#Bangladesh #ShakibAlHasan #INDvsBAN