Bangladesh captain Shakib Al Hasan and reserve player Nurul Hasan have been fined 25 per cent of their match fees and also received one demerit point for breaching Level 1 of the ICC Code of Conduct in separate incidents during their side's Twenty20 International against Sri Lanka. Shakib was found to have breached Article 2.1.1 of the ICC Code of Conduct for Players and Player Support Personnel, which relates to "conduct that is contrary to the spirit of the game. Nurul was found guilty of violating Article 2.1.2, which deals with "conduct that brings the game into disrepute".
निदहास ट्रॉफी के वर्चुअल सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि इस मैच में काफी विवाद हुआ। विवाद का मुख्य केंद्र रहे बांग्लादेश के कप्तान शकीब उल हसन को आईसीसी ने लेवल 1 का दोषी पाया है। आईसीसी ने शकीब उल हसन पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। शाकिब के अलावा बांग्लादेश के ही एक रिजर्व प्लेयर नुरुल हसन को भी आईसीसी ने लेवल 1 का दोषी पाया है। हसन पर भी 25 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने के बाद आईसीसी ने 1 डिमेरिट प्वाइंट दिया है।