Sri Lanka vs Bangladesh 6th T20I : Akila Dananjaya did Nagin Dance after Shakib Al Hasan's dismissal

Views 91

Bangladeshi players celebrated their win against Sri Lanka in the semi-finals of the Nidahas T20I. The controversy started in the 18th over of Bangladesh's inning , who were chasing Sri Lanak's target of 159 runs. Lankan bowler Akila Dananjaya celebrated the dismissal of Shakib Al Hasan with the Nagin dance which prompted the Bangladeshi team to come out and celebrate in such manner.

निदहास ट्रॉफी के वर्चुअल सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन उसे लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। बांग्लादेश की टीम काफी विवाद के बाद किसी तरह मुकाबले जीतने में कामयाब रही। लेकिन इस ड्रामे ने बांग्लादेश की छवि को काफी हद तक खराब किया है। महमुदुल्लाह ने 12 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी डग आउट छोड़कर मैदान में पहुंच गये और नागिन डांस करने लगे। लेकिन ऐसा करने के लिए बांग्लादेश को श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय ने उकसाया। धनंजय ने बांग्लादेशी पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान शाबिक अल हसन का बाउंड्री पर कैच लपकने के बाद नागिन डांस किया। उस वक्त बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंद में 23 रन की दरकार थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS