Bangladesh cricket team players celebrated their win against the host Sri Lanka in the semi-final of the series with a Nagin Dance. While during their last out against the host Bangladeshi player Mushfiqur Rahim alone did the dance, in the semi-final the whole team came to the ground to celebrate the win.
श्रीलंका के खिलाफ पहले लीग मैच में जीत दिलाने वाले मुश्फिकुर रहीम ने अकेले डांस किया था लेकिन टूर्नामेंट के रोमांचक रहे आखिरी लीग मैच में पूरी टीम ने नागिन डांस कर जीत का जश्न मनाया। पूरी बांग्लादेश की टीम एक साथ नागिन डांस कर रही थी। दरअसल विवाद की जड़ ये दूसरी गेंद थी। मैच के बाद तमीम इकबाल ने बताया कि स्क्वायर लेग अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया था। लेकिन इस नो बॉल नहीं माना गया। जिसे लेकर काफी कन्य़ूजन हो गया। उडाना की गेंद को नो बॉल न देने के बाद माहौल पहले ही गरम हो चुका था। आखिरी ओवर की पहली गेंद शॉट पिच होने पर क्रीज पर मौजूद खिलाड़ी रन नहीं ले सका।