Sri Lanka vs Bangladesh 6th T20I: Bangladesh players allegedly break dressing room glass after win

Views 12

शुक्रवार को खेले गए करो या मरो मैच में बांग्लादेश ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया। भले ही ये मैच बेहद करीबी मुकाबले में जीता गया हो लेकिन इसमें वो सब हुआ जो क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नही हैं। जंटलमैनों के इस खेल में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हरकतें बेहद शर्मनाक रहीं जिसकी हर कोई आलोचना कर रहा है। दरअसल विवाद की जड़ ये दूसरी गेंद थी। मैच के बाद तमीम इकबाल ने बताया कि स्क्वायर लेग अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया था। लेकिन इस नो बॉल नहीं माना गया। जिसे लेकर काफी कन्य़ूजन हो गया। यह झगड़ा केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गया। किसी ने बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम में घुसकर वहां के शीशे तोड़ दिए। हालांकि यह बात भी कही जा रही है कि जीत के जश्न में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने शीशे तोड़े हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बांग्लादेशी ड्रंसिग रूम के शीशे किसने तोड़े हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS