नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एड्यूकेशन (NCTE) को बिहार सरकार ने कहा कि जो भी शिक्षक D.L.Ed प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित हुए हैं वो सरकारी शिक्षक की नौकरी के लिए एलिजिबल नहीं हैं. NCTE ने 18 महीने के प्रोग्राम D.L.Ed को अमान्य कर दिया जब कि इस प्रोग्राम को 2 साल पहले मान्यता मिल चुकी थी. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (NIOS) ने 13 लाखो अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए चलाया था. और ये डिप्लोमा NCTE ने इस मान्यता भी दी थी.
#NCTE #NIOS #DLED #BiharTeachers