बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की गई है. बिहार विधान परिषद में पर्यावरण पर हो रही बहस के दौरान जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार देने की मांग की. विधान परिषद के अंदर जल, जीवन और हरियाली पर चर्चा में अपनी बात रखते हुए अनवर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए बिहार में नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं, ऐसा किसी स्टेट में नहीं हुआ है.