Rohit Sharma departed for 212 after scoring his maiden Test double hundred in Ranchi. Kagiso Rabada struck to pick his third wicket and end the 64-run stand between Ravindra Jadeja and Rohit just after Lunch. Rohit's masterclass has put India on top again. Rohit Sharma has become only the 5th India opener to score 500-plus runs in a Test series. Rohit got to his maiden Test double hundred in Ranchi on Sunday. Virat Kohli jumps in dressing room after Rohit Sharma's Double hundred.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक ठोक दिया. भारत के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 249 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी की एक टप्पा खाती गेंद पर रोहित ने शानदार पुल शॉट खेलते हुए छक्का लगाया. इस दौरान रोहित के बल्ले से 28 चौके और पांच छक्के भी निकले. हिटमैन शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर रांची में कई बड़े कारनामे भी किये. आपको बता दें, रोहित के दोहरे शतक पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी ख़ुशी से झूम उठे. साथ ही उनके साथ पूरा ड्रेसिंग रूम ख़ुशी के मारे उछल पड़ा.
#ViratKohli #RohitSharma #RanchiTest