India vs South Africa 3rd Test: Rohit Sharma breaks multiple records in Ranchi| वनइंडिया हिंदी

Views 349

Rohit Sharma produced a batting masterclass in Ranchi as he register 100 plus scores in the 3rd Test as of Day 1. Rohit Sharma broke multiple records as he smashed the South Africa bowling attack to all parts of the ground on Saturday.Rohit brings up his century with a huge six.He completes 2000 Test career Runs, 6th century of his Test career.3rd century of the series (in 4 innings).All his 6 centuries have come at home.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले सेशन में भारतीय टीम की हालत खराब हो गई थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पारी को संभालते हुए अपने टेस्ट करियर का छठां शतक जड़ दिया. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके दो हजार रन भी पूरे हो गए हैं. यह उनका 30वां टेस्ट मैच है. इस सीरीज में रोहित का यह तीसरा शतक है. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उनके बल्ले से दो शतक निकले थे. इसी के साथ रोहित विदेशी जमीं पर एक भी शतक लगाए बिना घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

#IndiavsSouthAfrica #RohitSharma #RohitSharmarecords

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS