India vs South Africa, 1st Test : Virat Kohli Praises Rohit Sharma after Vizag Test Victory|वनइंडिया

Views 109

Rohit Sharma scored two centuries in the Vizag Test as India romped to a 203-run win on Sunday. India captain Virat Kohli was all praise for Rohit Sharma, calling his batting display "outstanding". Virat Kohli also said Rohit Sharma's opening partner Mayank Agarwal, who scored a double century in the first innings, was "brilliant" in Vizag.

विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराया। 395 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 191 पर सिमट गई। भारत की तरफ से चौथी पारी में शमी ने पांच, जडेजा ने चार और एक विकेट अश्विन ने लिए. हैरानी की बात ये है कि चौथी पारी में चार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हर क्षेत्र में मेहमान टीम से बेहतर किया. और नतीजा सबके सामने है. भारत ने तीन मैचों की टेस्ट सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड दिया गया.

#RohitSharma #VizagTest #ViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS