Rohit Sharma's glorious show with the bat as an opener in Test cricket continued in the 1st innings for India as the flamboyant batsman added yet another feather to his already bulky cap after he came out to open on Day 1 of the 3rd Test against South Africa in Ranchi on Saturday.After launching Dane Piedt for a massive six-his third of the innings and 16th of the year-in the 43rd over of India's 1st innings, Rohit Sharma surpassed England all-rounder Ben Stokes (15) to become the batsman to hit most number of sixes in 2019. Rohit had hit 13 sixes in the first Test match against South Africa in Visakhapatnam where in he hit twin hundreds.
रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने छक्के ठोकने के मामले में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहला छक्का जड़ते ही वे आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे मैच की अपनी चौथी पारी में 14वां छक्का जड़ा और बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया जो एशेज सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
#IndiavsSouthAfrica #3rdTest #RohitSharma #BenStokes