Rohit Sharma misses his fifty, Ben Stokes traps him on Umpires call | Oneindia Sports

Views 50

The Indian batsmen continued with their dismal show in the ongoing India vs England 4th Test at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad as opener Rohit Sharma was dismissed by Ben Stokes on the brink of a well-deserved fifty. After getting his eye in, Rohit looked set for a big score. However, it is the controversial Umpire's call that brought about his downfall for a fighting 49. It all happened on the final ball of the 50th over when Stokes bowled a good length ball which swung extensively and came in sharply. Rohit tried to defend but ended up missing it as the ball hit his back leg.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में अगर किसी बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. तो वो रोहित शर्मा हैं. शांत रहकर अपना काम करते चले गए. फिलहाल, सीरिज में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के ही नाम है. रोहित शर्मा ने इस दौरान एक शतक भी लगाया है. कमाल की पारी दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने खेली थी. जिसके कारण भारत ने मैच भी जीता था. अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 49 रनों की जुझारू पारी खेली. हालांकि, उन्होंने इस दौरान 144 गेंदों का सामना किया. अर्धशतक से चूके और आउट करने वाले गेंदबाज बेन स्टोक्स थे. बेन स्टोक्स ने इससे पहले विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर आउट किया था. लाजवाब गेंदबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने इसके बाद रोहित शर्मा को भी चलता किया. दो अहम विकेट इंग्लैंड को बेन स्टोक्स ने ही दिलाए.

#RohitSharma #BenStokes #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS