Royal Challengers Bangalore (RCB) is gearing up for the 13th season of the Indian Premier League (IPL). The Bengaluru-based franchise has appointed some well-acclaimed tacticians with a single objective to enable the players for the best season ahead. To take this legacy forward, RCB has appointed Navnita Gautam as a Sports Massage Therapist.
आईपीएल सीजन 13 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कमर कस ली है. टीम मैनेजमेंट का लक्ष्य इस सीजन ट्रॉफी जीतने पर है. इसलिए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कोशिश है कि हर क्षेत्र में टीम के पास बेहतर विकल्प हो. आरसीबी पहले ही कोच गैरी कर्स्टन को हटा दिया है. उनकी जगह साईमन कैटिच को बतौर कोच पद के लिए नियुक्त किया गया है. वहीं, माइक हेसन ने भी किंग्स इलेवन पंजाब का साथ छोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का दामन थामा है. अब आगामी सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नवनीता गौतम को अपनी टीम में रखा है. इस बात की जानकारी खुद आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
#RCB #ViratKohli #NavnitaGautam