While Delhi Capitals picked up a big win over Kolkata Knight Riders, defeating the two-time IPL champions by 18 runs in Sharjah, there was a huge blow. Key spin bowler Amit Mishra, who has been among wicket-takers in the ongoing season of Indian Premier League, suffered an injury and could only bowl two overs. This comes just after R Ashwin has recovered from his injury to return to the team. DC may have to bring in a change to make up for this.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का 19 वां मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन अभी तक शानदार खेल खेलते आ रही है, दोनों ही टीमें अब तक खेले अपने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज कर चुकी है और आज का मैच भी जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी। लेकिन दिल्ली की टीम को मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा उंगली के चोटिल होने की वजह से आज का मैच खेलेंगे या नहीं इसपर सस्पेंस बरकरार है।
#IPL2020 #DCvsRCB #AmitMishra