Vijay Shankar shared a body transformation picture on social media but it failed to impress some users, who decided to troll the Indian all-rounder. Vijay Shankar captioned the photo on Twitter and Instagram on Tuesday. The 28-year-old fast-bowling all-rounder last played for India on June 27 in a World Cup match against the West Indies. Vijay Shankar was ruled out of the World Cup due to a toe injury and couldn't make a comeback to the Indian team after that.
तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. वर्ल्ड कप में चोटिल होने के बाद विजय शंकर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. इन दिनों ये ऑलराउंडर विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहा है, जहां वो एक बार फिर जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि अपनी अच्छी पारियों के बावजूद विजय शंकर को फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं जिसकी वजह है उनकी शर्टलेस फोटो, विजय शंकर ने मंगलवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शर्टलेस फोटो ट्वीट की थी. जिसमें उनके सिक्स पैक एब्स दिख रहे हैं. विजय शंकर ने अपनी दो फोटो ट्वीट की हैं. पहली फोटो में उन्होंने स्वेटशर्ट पहनी हुई है, वहीं दूसरी फोटो में वो शर्टलेस खड़े हैं और उनकी टोंड बॉडी दिखाई दे रही है।
#VijayShankar #VijayShankarBody #TeamIndia