Shubman Gill equal sixes record of Yuvraj SIngh during Vijay Hazare Trophy | वनइंडिया हिंदी

Views 63

Shubman hit eight fours and six sixes during his marathon innings. With those six sixes in this innings, Shubman equalled the record of most sixes for Punjab in a List A innings. The record is jointly shared by Harbhajan Singh and Yuvraj Singh; Punjab’s current captain and vice-captain. Harbhajan hit six sixes in his 25-ball 51 against Gujarat in 2014 while Yuvraj hit during his 93-ball 93 against Mumbai in 2015.

अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल का जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है. गिल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर पंजाब को कर्नाटक पर रोमांचक जीत दिलाई. शुभमन गिल ने नाबाद 123 रन बनाए जिसकी बदलौत पंजाब ने पहले खेलते हुए 42 ओवर में 269 रन बनाए. अपनी शतकीय पारी के दौरान गिल ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. एक पारी में 6 छक्के लगाते ही गिल ने युवराज सिह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. युवराज सिंह ने भी लिस्ट ए क्रिकेट में साल 2015 में एक पारी में 6 छक्के लगाए थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS